पटना सिटी,आषीश: होली का त्योहार नजदीक आते ही शहर में फागोत्सव की धूम जगह-जगह देखी जा रही है । यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है जिसे फागुन मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। । होली का महत्व हमारे जीवन में खुशियां और मीठास को जोड़कर एक खास स्थान रखता है। यह एकता, मित्रता और भाईचारे का प्रतीक है।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने किया आयोजन
होली को लेकर महिलाओं में भी जोश देखा जा रहा है । जगह – जगह विभिन्न संस्थानों द्वारा होली मिलन आयोजित किया जा रहा है । इसी कड़ी में मिर्चाई गली स्थित दादीजी भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, पटना सिटी शाखा द्वारा होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
आपसी भाईचारे का दिया संदेश
जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और साथ ही विभिन्न कार्यक्रम को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संस्थान की अध्यक्ष बिनिता डोकानियां एवं सचिव पूजा ने बताया की रंगों का पर्व हमें आपसी भाइचारे को दिखाता है। इस मौके पर पूजा कनोडिया, मनोरमा सुल्तानिया,उमा लडिया, उर्मिला साह, कविता पोद्दार आदि दर्जनों महिलाए शामिल रही।
फ्रेंड्स फॉरएवर का आयोजन, ‘होली के रंग राधा-कृष्ण के संग’
वही दूसरी ओर फ्रेंड्स फॉरएवर द्वारा ‘होली के रंग राधा-कृष्ण के संग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और होली के गीतों पर जमकर धमाल मचाया। कलाकारों ने कृष्ण व राधा की वेशभूषा में नृत्य की प्रस्तुति दे सभी का मनमोह लिया। सभी महिलाएं होली के गीत पर एक से बढ़कर एक नृत्य को प्रस्तुत किया।
आपसी भाईचारे व समरसता का देता है संदेश
इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सभी महिलाएं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भरपूर मनोरंजन किया । इस अवसर पर फ्रेंड्स फॉरएवर की अध्यक्ष पूजा श्री ने बताया की रंगों का पर्व हमें आपसी भाईचारे व समरसता के सूत्र में बांधने का काम करता है। मन का मैल साफ कर यह एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने का अवसर है ।