Ram Mandir Ayodhya Live: अयोध्या में आज से शुरू होगी प्राण-प्रतिष्ठा की पूजा, 22 जनवरी को विराजेंगे प्रभु श्रीराम- ये है पूरा कार्यक्रम
Ram Mandir Ayodhya Live Update: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम और पूजन विधि आज से (16 जनवरी) शुरू हो जाएगी। दोपहर डेढ़ बजे यजमान डॉ. अनिल मिश्र के दशविधि स्नान से अनुष्ठान आरंभ होगा। प्रतिमा निर्माण स्थल पर कर्मकुटी का पूजन होगा। शाम को प्रतिमा निर्माण स्थल विवेक सृष्टि में हवन होगा।
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। Ram Mandir Ayodhya Live: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratishtha) का कार्यक्रम और पूजन विधि आज से (16 जनवरी) शुरू हो जाएगी। दोपहर डेढ़ बजे यजमान डॉ. अनिल मिश्र के दशविधि स्नान से अनुष्ठान आरंभ होगा। प्रतिमा निर्माण स्थल पर कर्मकुटी का पूजन होगा। शाम को प्रतिमा निर्माण स्थल विवेक सृष्टि में हवन होगा।
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 15, 2024
1. आयोजन तिथि और स्थल: भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है।
गर्भगृह में 18 को ही स्थापित कर दी जाएगी प्रतिमा
अयोध्या। 18 जनवरी को गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा अपने स्थान पर स्थापित कर दी जाएगी, लेकिन स्थापना की प्रक्रिया प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के रूप में चलती रहेगी।
Ram Mandir News Live: आज से शुरू हो रहा है अनुष्ठान
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि क्षेत्रट्रस्ट महासचिव ने स्पष्ट किया कि रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान तो मंगलवार से ही शुरू हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य पूजन 22 जनवरी को मध्याह्न 12:20 से एक बजे तक चलेगा।