आजमगढ़: PM Modi 10 मार्च (रविवार) को मंदुरी से 34676. 29 करोड़ की कुल 782 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं। इसमें रेलवे के 11, सिविल के 15, जलशक्ति के 8, हाउसिंग एंड अर्बन व रूरल के 746 और स्टेट सेक्टर की 2 परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण करके जनसभा भी करेंगे। पीएम मोदी यूपी के साथ ही महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की जनता को सौगात देंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 9,804 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
पूर्वांचल से दक्षिण तक सौगात।
आजमगढ़ के दौरे से PM नरेंद्र मोदी यूपी और बिहार के साथ ही दक्षिण भारत का राजनीतिक समीकरण बैठाऐंगे। आपको बता दें कि 2019 में गाजीपुर, मऊ की घोसी, आजमगढ़, लालगंज और जौनपुर में भी भाजपा की हार हुई थी। हालांकि उपचुनाव में बीजेपी ने आजमगढ़ सीट जीत ली थी। वहीं प्रधानमंत्री के आजमगढ़ में जनसभा का असर पूर्वांचल और बिहार की सीटों पर पड़ना तय माना जा रहा है।