Patna: जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एलबी सिंह व उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने नवनियुक्त 2901 आयुष चिकित्सकों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार जताया है।कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में आयुष चिकित्सा प्रक्षेत्र के विकास के लिए आयुष चिकित्सकों को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी सेवा में लेने का काम किया है।
जिस कारण राज्य की जनता को आयुष चिकित्सा विधा का लाभ मिल रहा है।साथ ही आयुष चिकित्सक सरकार की किसी भी कार्यक्रम एवं योजनाओं में भाग लेकर अपने दायित्वों को निर्वहन कर सरकार के कार्यकर्म एवं योजनाओं को सफल बनाने का काम किया है।
कोरोना काल में आयुष चिकित्सकों ने अपने बेहतर कार्यों से सरकार के भरोसों पर पूरी तरह खड़ा उतरा। पोलियो उन्मूलन में भी आयुष चिकित्सकों की अहम भूमिका निभाई है। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष चिकित्सकों को भरपूर मान सम्मान देने का काम किया है।