नई दिल्ली: 12वीं की मनोविज्ञान परीक्षा से एक दिन पहले CISCE (Council for the Indian School Certificate Examination) ने एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र के पैकेट खो जाने का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दी। यह परीक्षा अब 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे आयोजित होगी।
4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे होगी परीक्षा
आपको बतादें कि 27 मार्च को ISC (12वीं कक्षा) के साइकोलॉजी विषय की परीक्षा होनी थी. सब कुछ सही चल रहा था। इसी बीच बोर्ड को खबर मिली कि एक परीक्षा केंद्र पर Psychology का पेपर ही गुम गया है। जिसकी वजह से पेपर कम पड़ गया। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया। बोर्ड ने एक नोटिस जारी करके बताया कि भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (CISCE) की ओर से आयोजित की जाने वाली ISC यानी 12वीं के Psychology विषय की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बोर्ड ने बताया कि एक केंद्र पर पेपर का पैकेट खो हो गया। अब यह परीक्षा गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी।