नई दिल्ली,आर.कुमार: lok sabha election 2024 के मद्देनजर BJP Third Candidate List 21 मार्च, (गुरुवार) को जारी कर दी है। बीजेपी की तीसरी कैंडिडेट लिस्ट में 9 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। ये उम्मीदावोंरों की लिस्ट तमिलनाडु की लोकसभा सीटों को लेकर जारी किया गया है। इस लिस्ट में तमिलनाडु बीजेपी चीफ के अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, दो दिन पहले तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है।
9 नाम तमिलनाडु के लिए जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं-
1- चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
2- चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
3- वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
4- कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
5- नीलगिरी- एल मुरुगन
6- कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
7- पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
8- थोथुक्कुड़ी- नैनर नागेंद्रन
9- कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्णन
बीजेपी ने इससे पहले की दो लिस्ट जारी
बीजेपी ने अभी तक 276 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. हालांकि इनमें से दो चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं, लिहाजा अभी तक 274 उम्मीदवार हैं. पहली सूची में 195, दूसरी में 72 और तीसरी में नौ उम्मीदवार शामिल है।