Bigg Boss 17 Aishwarya Sharma: बिग बॉस 17 की एक्स कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा ने विकी पर तंज कसा है। ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इनकी तो शादी ही एक गेम बन गई है।’
बिग बॉस 17 के सदस्य अंकिता लोखंडे और विकी जैन के बीच मनमुटाव बढ़ते जा रहा है। फिनाले में बस 13 दिन बचे हैं और ये दोनों दूसरों के साथ गेम खेलने की बजाए आपस में भिड़े पड़े हैं। ऐसे में बिग बॉस 17 की एक्स सदस्य ऐश्वर्या शर्मा ने उनपर तंज कसा है। ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर विकी को खुदके रिश्तों में स्पष्टता रखने की नसीहत दी है। आइए जानते हैं ऐश्वर्या ने और क्या-क्या लिखा।
ऐश्वर्या ने विकी को सुनाई खरीखोटी
ऐश्वर्या ने लिखा, “दुखद!…पहले दिन से गेम खेलने का सोच रहे थे, लेकिन इनकी शादी ही एक गेम बनकर रह गई है। आगे बढ़िया विकी भैया। कब तक ऑब्सेस्ड रहेंगे हमसे!! पूरी दुनिया देख रही है आपको..आप पहले अपने रिश्तों में स्पष्टता रखें। हमारी स्पष्टता तो डंके की चोट पर है.. हां, हमने जल्दी शादी की, लेकिन पछतावा आपको क्यों हो रहा?? हम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे।”
विकी ने बनाया था नील-ऐश्वर्या का मजाक
याद दिला दें, जब नील भट्ट और ऐश्वर्या बिग बॉस के घर में थे तब उन्होंने विकी के सामने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने कभी एक-दूसरे को डेट नहीं किया। उन्होंने बताया था कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर उनकी मुलाकात हुई, एक-दूसरे को पसंद किया और फिर शादी कर ली। ये सच जानने के बाद जब ऐश्वर्या, नील से लड़ाई करती थीं या तरह-तरह के मुंह बनाती थीं तब विकी, नील और ऐश्वर्या की शादी का मजाक उड़ाते थे