गुरुग्राम: भारतीय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में राजपूत महासभा गुरुग्राम के प्रांगण में बॉलीवुड और भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने अभिनेता तिलकराज चौहान की अध्यक्षता में एक बेहद शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें नवनियुक्त राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) संजय सिंह एवं नवनियुक्त हरियाणा वेयर हाउसिंग के चैयरमेन दिनेश शर्मा का भव्य रूप से राजपूत महासभा गुरुग्राम एवं 36 बिरादरी द्वारा सम्मान किया गया ।
गुरुग्राम में आयोजित इसी सम्मान समारोह में बोलते हुए राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष तिलक राज चौहान ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया और उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि हम धन्यवाद करते हैं मुख्यमंत्री जी का जो उन्होंने राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले माननीय संजय सिंह को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया ।
यह हमारे लिए काफी सम्मान की बात है और इस से हमारे समाज मे एक बेहतरीन सकारात्मक संदेश जाएगा । हम इस मौके पर उपस्थित सरकारी प्रतिनिधियों से आग्रह करते हैं की हमारे राजपूत महासभा की भूमि को जल्द से जल्द अधिग्रहण मुक्त कराने में अपना सहयोग दें , इस भूमि पर अतिक्रमण होने से हम काफी समय से व्यथित हैं और किसी भी गतिविधियों के लिए हमें हमारी अपनी जमीन रहते हुए किसी अन्य जगह पर कार्यक्रम का आयोजन करना पड़ता है ।
इस मौके पर अभिनेता तिलकराज चौहान ने यह भी कहा की जो बच्चे पिछली बार पद्मावत केस में गलती से फंसे हुए हैं या उन्हें फंसा दिया गया है उनके ऊपर से केस वापस लेकर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए । आज के इस कार्यक्रम में भाजपा नेता अरिदमन सिंह बिल्लू, महेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष जतनबीर राघव,पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र चौहान, पूर्व अध्यक्ष बीर सिंह तंवर, पूर्व आईएएस आरपी सिंह जी ,फरीदाबाद सीटीपी सुधीर चौहान,पार्षद यशपाल फरीदपुर, सरपंच सुशील चौहान, सरपंच राज सिंह डूमा, सरपंच संजय राघव, फिल्म अभिनेता राज चौहान, अरुण चौहान, अरविंद चौहान, गढ़वाल सभा अध्यक्ष संजय बिष्ट, 360 के चौधरी महेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह यादव, विश्व हिन्दू परिषद से यशवंत शेखावत, उपदेश राघव,अध्वक्ता संदीप तंवर, मुकुल प्रताप सिंह, अधिवक्ता सोमेंद्र सिंह, राजन राघव, मधुसूदन राघव एवम काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।