Dividend Share: एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) की तरफ से निवेशकों को 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक डिविडेंड दिया जा सकता है। कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी है।
Dividend Stock: अगर आप भी किसी भारी-भरकम डिविडेंड देने वाली कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो जल्द ही आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) की तरफ से निवेशकों को 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक डिविडेंड दिया जा सकता है। कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी है। बता दें, पिछले 5 सालों से कंपनी की तरफ से डिविडेंड नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः खुलते ही आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन 72 गुना सब्सक्रिप्शन, जीएमपी ने किया गदगद
शेयरों की मची है लूट
डिविडेंड की आहट मिलते ही आज कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। सुबह 9.18 मिनट के आस-पास यह स्टॉक 449.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है।
जल्द पूरी हो सकती है डील
सोमवार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि एस्टर डीएम हेल्थकेयर एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी को अल्फा जीसीसी को बेचने पर बातचीत जारी है। कंपनी ने कहा है कि इस मसले पर संतोषजनक चर्चा हुई है। दोनो पार्टियां जल्द से जल्द ही ट्रांजैक्शन को पूरा करना चाहती हैं।
कंपनी ने 28 नवंबर 2023 को कहा था कि यह पूरी डील 1.01 बिलियन डॉलर में हो सकती है। जिसमें से 903 मिलियन डॉलर ट्रांजैक्शन पूरा होने पर मिल सकता है। वहीं, बाकि बचे 98.8 मिलियन डॉलर को कुछ मौकों पर दिया जाना है। कंपनी ने बताया है कि 903 मिलियन डॉलर का 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत 110 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर होगा। बता दें, डिविडेंड का ऐलान कंपनी ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद कर सकती है।
1 साल में पैसा डबल!
कंपनी के शेयरों का भाव मंगलवार को 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। शुरुआती कारोबार में कंपनी एस्टर डीएम के शेयर बीएसई में 440 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 97 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।