Moscow Concert Hall Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले में अबतक 70 लोगों की जान जा चुकी है। 23 मार्च, की सुबह यह जानकारी @spectatorindex के हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई है।
ISIS ने ली जिम्मेदारी
आतंकी हमले में 145 लोग जख्मी बताये गये हैं जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच, आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा कि उसके लड़ाकों ने ईसाइयों की भारी भीड़ पर हमला किया था।
आईएसआईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक की ओर से टेलीग्राम पर जारी किए बयान में बताया गया, “हमारे लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में ईसाइयों की बड़ी सभा पर हमला बोला था, जिसमें कई लोग मारे गए, कई जख्मी हुए और उस जगह भारी विनाश भी हुआ।” हालांकि, आईएसआईएस की ओर से इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया गया है।