नई दिल्ली: सबको इंतजार है कि आखिर लोकसभा चुनाव 2024 कब होंगे। इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है। बहुत जल्द भारत चुनाव आयोग तारीखों का एलान करने वाला है। जो खबर मिल रही है उसमें कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव 2019 की तरह इस बार भी आयोग 7 चरणों करवा सकता है। वहीं पहले चरण के लिए वोटिंग अप्रैल के दूसरे सप्ताह करवाने की संभावना है ।
अगले सप्ताह हो सकती तारीखों की घोषणा।
जो खबरें अंदर से आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। इस बीच आपको बता दें कि चुनाव आयोग की टीम जो विभिन्न राज्यों के चुनाव तैयारी का आकलन करने के लिए लगातार दौरे पर है वो संभवत 13 मार्च तक वापस दिल्ली लौट आएगी।
ऐसे में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 14 या 15 मार्च को हो सकती है। जहां तक चुनाव के चरणों का सवाल है तो इस बार भी पूरी संभावना है कि चुनाव 2019 की तरह ही सात चरणों में करा लिए जाएं। पहले चरण के लिए मतदान अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। अगर 14 मार्च को चुनाव की घोषणा होती है उसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
2014 और 2019 दोनों में भाजपा अपने दम पर 543 सदस्य लोकसभा में बहुमत हासिल करने में सफल रही थी । 2014 में बीजेपी लोकसभा में 282 सीट जीत कर सत्ता में आई थी। इसके गठबंधन एनडीए को 353 सीटें हासिल हुई वहीं कांग्रेस लोकसभा में केवल 44 सीटों पर सिमट गई जो इतिहास में अब तक की सबसे कम सीट है। वोट शेयर के मामले में बीजेपी कुल वोटो का 31% हासिल करने में सफल रही जबकि कांग्रेस ने कुल वोटो का 19.3 फीसदी हासिल किया। इस बार पीएम ने अकेले बीजेपी के लिए 370 सीटों और एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है। लेकिन इन सबके बीच नेता से लेकर मतदाता तक सबकी निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी हुई है।