कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंसा के बाद हंगामा जारी है। आपको याद होगा यहां महिलाओं ने TMC नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। वहीं संदेशखाली से फरार चल रहे शाहजहां शेख के भाई के ठिकाने पर गुरुवार को भीड़ ने हमला कर दिया।
भीड़ ने शाहजहां के भाई के ठिकाने को फूंका
हमला करने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि शाहजहां शेख के भाई शिराजुद्दीन ने भाई का दबाव बनाकर ये जगह आदिवासियों से हड़प ली थी। इस बात से खफा होकर ही ग्रामीणों ने उसमें आग लगा दी। बता दें कि संदेशखाली, पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट में एक इलाका है।
शाहजहां अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर
संदेशखाली में हाल के दिनों में स्थानीय टीएमसी नेता शेख शाहजहां के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था।संदेशखाली के दो ब्लॉकों की 16 पंचायतों में धारा 144 लागू कर दी गई थी। सामान्य स्थिति बहाल होने तक उस क्षेत्र में इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके अलावा संदेशखाली मामले में कौन-कौन गिरफ्तार हुआ है, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। हालांकि TMC ने 17 लोगों के गिरफ्तारी की बात कही है।