नई दिल्ली: Kangana Ranaut का बर्थडे इस बार बेहद खास रहा। बीजेपी ने एक्ट्रेस को हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। वहीं सोमवार को कंगना ने बड़े धुमधाम से होली भी मनाई। इस बार उन्होंने त्योहार परिवार के साथ-साथ अपने गांव वालों के साथ भी मनाया।
हिमाचल का सियासी पारा चढ़ा
बॉलीवुड क्वीन का भाजपा के द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद उनकी सियासी डेब्यू हो गया है। साथ आपको बतादें कि उनके चुनावी मैदान में आने के बाद हिमाचल में सियासी पारे चढ़ गया है। कंगना के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद सरकघाट विधायक दिलीप और अन्य कार्यकर्ता कंगना से मिलने उनके भांबला स्थित आवास पहुंचे। यहां उन्होंने कंगना के साथ होली खेली और मंथन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी के मार्गदर्शन से वे मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनाव में प्रेरणा लेकर विजय हासिल कर मंडी सीट पीएम की झोली में डालेंगी।
उन्होंने कहा कि मेरा परिवार मुझे राजनीति में देख भावुक है। कंगना ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाकर वे चुनाव में कूदेंगी। उन्होंने कहा कि जनता के प्यार और सहयोग से वे देश और हिमाचल को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कंगना ने कहा कि राजनीति में स्थान बनाना उनका सपना था जो होली के पावन पर्व पर पूरा हुआ है। आज की तारीख में कंगना देश दुनिया की जानी मानी हस्ती में से एक है। और उनका झुकाव शुरु से बीजेपी की ओर रहा है। आज जिस तरह से वो लोगों से मिल रही थी उससे उनका आत्मविश्वास झलक रहा था।